बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Policemen government recruitment, jobs
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2019 (08:21 IST)

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबर, इस राज्य में होगी 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबर, इस राज्य में होगी 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती - Policemen government recruitment, jobs
नौकरी की तलाश कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबर है। गुजरात सरकार राज्य में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी। गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसके प्रभाव में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
 
मंत्री ने यहां पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में लोकरक्षक दल जवानों के पासिंग आउट परेड की समीक्षा के बाद ये बातें कहीं। जडेजा ने कहा कि बीते 10 साल में राज्य में करीब 50,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है, लेकिन गुजरात पुलिस विभाग को और अधिक पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए एक प्रस्ताव  को अपनी सहमति दे दी है।
ये भी पढ़ें
17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, बजट और तीन तलाक एजेंडे में प्रमुख, 19 जून को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव