रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. India has the highest potential for job recruitment globally
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (17:42 IST)

corporate world : वैश्विक स्तर पर भारत में नौकरियों में भर्ती की सबसे अधिक संभावना

corporate world : वैश्विक स्तर पर भारत में नौकरियों में भर्ती की सबसे अधिक संभावना - India has the highest potential for job recruitment globally
corporate world:  भारत में अगले 3 महीनों में कॉर्पोरेट जगत (corporate world) में भर्तियों (recruitment) की संभावना वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक है। एक सर्वेक्षण (Survey) में यह बात कही गई। 'मैनपॉवरग्रुप एम्प्लॉयमेंट आउटलुक सर्वे' के अनुसार 37 प्रतिशत नियोक्ता (employers) घरेलू मांग की स्थिति के बीच अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।
 
विभिन्न क्षेत्रों के करीब 3,100 नियोक्ताओं के सर्वेक्षण में भारत में नेट एम्प्लॉयमेंट आउटलुक (एनईओ) 41 देशों में सबसे अधिक है। मैनपॉवरग्रुप के भारत एवं पश्चिम एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप गुलाटी ने कहा कि घरेलू मांग में उछाल और भारत को एक आकर्षक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए निजी निवेश का प्रवाह जारी है। राजनीतिक क्षेत्र में स्थिरता के साथ प्रगतिशील भारत एक सपना नहीं बल्कि एक वास्तविकता है।
 
सर्वेक्षण के अनुसार भारत और नीदरलैंड्स ने नेट एम्प्लॉयमेंट आउटलुक (एनईओ) सबसे अधिक 37 प्रतिशत रहा। इसके बाद कोस्टारिका तथा अमेरिका 35 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं और मेक्सिको 34 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वित्त तथा रियल एस्टेट में सबसे अधिक 45 प्रतिशत और उसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी में 44 प्रतिशत तथा उपभोक्ता सामान व सेवाओं में 42 प्रतिशत भर्तियों की संभावना है।
 
गुलाटी ने कहा कि सर्वेक्षण काम के लिहाज से बदलती दुनिया को दर्शाता है, जहां कंपनियां बदलाव के चरण में हैं लेकिन उन लोगों की कमी है जिनमें वांछित कौशल हो।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Year Ender 2023: इन 4 संक्रमणों ने पूरी दुनिया में फैला दी दहशत