मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Government jobs railways , rojgar aur nirman
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जून 2018 (17:13 IST)

रेलवे में निकली बंपर नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

रेलवे में निकली बंपर नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया - Government jobs railways , rojgar aur nirman
सरकारी नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए रेलवे की तरफ से अच्छी खबर आई है। रेलवे में कई पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 2573 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
 
- इनमें 2573 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 
 
- इन रिक्तियों में वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), कारपेंटर, पेंटर, टेलर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिस्ट, प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम्स एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, मैकेनिक डीजल, लैबोरेट्री असिस्टेंट, स्टील मेटल वर्कर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, टि्यूनर, विंडर (आर्मेचर), टूल एंड डाई मेकर (प्रेस टूस जिग्स एंड फिक्सर्स),  प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस के पद शामिल हैं। 
 
- इन पदों के लिए 26 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 26 जुलाई तक इन पदों पर आवेदन किया जा सकता है। 
 
- आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता को 10वीं या इसके समकक्ष 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में उसके पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी किया गया प्रोविजनल सर्टिफिकेट या वोकेशनल ट्रेनिंग हो।

 
- आवेदक की आयुसीमा 1 जुलाई 2018 को 15 साल से 24 साल के बीच हो। आरक्षित वर्गों के आवेदकों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी। 
 
- आप इन पदों से संबंधित अन्य जानकारियां रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय के पास लावारिस अटैची मिलने से सनसनी