• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Government Jobs Postal Department
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जून 2018 (18:09 IST)

डाक विभाग में निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

Postal Department
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबर है। भारतीय डाक विभाग वेस्ट बंगाल सर्कल में कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। पोस्टमैन के 224 और मेल गार्ड के 15 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जुलाई से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये नियुक्तियां भारतीय डाक विभाग की वेस्ट बंगाल सर्कल के लिए होनी हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 21,700 से 36,100 रुपए का वेतन दिया जाएगा।

इसके अलावा उन्हें कुछ अलाउंस भी दिए जाएंगे। पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट westbengalpost.gov.in देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
वैश्विक रुख से गिरे शेयर बाजार