सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. bumper jobs in Telangana
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (23:52 IST)

Govt Jobs : तेलंगाना में बंपर नौकरियां 50 हजार पदों के लिए भर्तियां शुरू

Govt Jobs : तेलंगाना में बंपर नौकरियां 50 हजार पदों के लिए भर्तियां शुरू - bumper jobs in Telangana
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने गुरुवार को कहा कि राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े हुए करीब 50 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य के युवाओं को विश्व युवा कौशल दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में 1.30 लाख नौकरियां अब तक दी जा चुकी हैं। राज्य सरकार ने उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर पैदा किए हैं।

नई जोनल प्रणाली को अनुमति मिलने और इस संबंध में स्पष्टता आने के साथ 50,000 सरकारी पदों पर लोगों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तेलंगाना सरकार के मुताबिक भविष्य में वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक पदों पर लोगों को नियुक्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के अनुसार, राज्य में उद्योग, आईटी, वाणिज्य, कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों में लाखों नौकरियां पैदा की जा रही हैं। उन्होंने युवाओं से समय के साथ अपने कौशल को नवीनतम करने का भी अनुरोध किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सपा के कार्यक्रम में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने का आरोप, SP ने दिया जांच का आदेश