• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 1 जनवरी 2008 (10:27 IST)

हार्ले डेविडसन भारत में!

हार्ले डेविडसन भारत में! -
अमेरिकी ब्रांड और दुनियाभर में प्रसिद्ध हार्ले डेविडसन अगले साल भारत में होगी। यूँ अभी कई शौकिया लोगों ने यह ले रखी है, लेकिन विधिवत रूप से यह भारत में नए साल में आ जाएगी। 800 सीसी की इस बाइक को विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अनुमति दे दी है।

ये वे बाइक होंगी, जिनको योरपीय संघ की कोई एजेंसी परीक्षण के बाद मंजूरी देगी। इसकी ताकत मारुति 800 के बराबर होगी।

इसके पहले के जो नियम थे, उसके मुताबिक ये सारे परीक्षण उसी स्थान पर किए जाने चाहिए, जहाँ उत्पाद को मूल रूप से तैयार किया गया है। हार्ले डेविडसन अमेरिका में बनती है, जबकि होंडा, सुजुकी और यामाहा मूल रूप से जापानी तकनीक से बनी है।

कई बाइक निर्माता भारत सरकार से इस मामले में चर्चारत हैं कि इन नियमों में ढील दी जाए। परंतु अब अमेरिका की बाइक को योरपीय संघ में परीक्षण का ठप्पा लगाकर भारत लाया जा सकेगा।

सरकार के इस निर्णय के बाद दुनिया के कई दो पहिया वाहन निर्माता अपने उत्पादों की पूरी श्रृंखला भारत में उतार सकेंगे। यामाहा मोटर इंडिया ने हाल ही में दो सुपर बाइक पेश की हैं। इनमें से एक 1000 सीसी की वायजेडएफ आर 1 है तो दूसरी 1680 सीसी की एमटी 01 है।

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने भी 1300 सीसी की हायाबुसा और 1600 सीसी की बी किंग को भारत में उतारने की योजना बना ली है।

यूँ पड़ेगी सस्ती : इतनी पावरफुल बाइक काफी महँगी पड़ेगी। कुछ लोग नीदरलैंड से परीक्षण प्रमाणन लेकर आयात करेंगे। इस तरह की बाइक्स पर आयात शुल्क 110 प्रश है और कंपनियाँ सरकार से आग्रह कर रही हैं कि यह कम किया जाए, ताकि इन्हें कम दामों पर बेचा जा सके। (नईदुनिया)