Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स
apples cheap mobile will be launched on february 19 : Apple अब नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी के फाउंडर और CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर लॉन्च इवेंट की जानकारी दी। मीडिया खबरों के अनुसार यह Apple का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। इसकी कीमत आईफोन 15 से कम होगी। मीडिया खबरों के अनुसार फोन 499 डॉलर में लॉन्च किया जा सकता है, जो भारतीय रुपयों में करीब 43,490 रुपए है।
यह आईफोन SE 4 हो सकता है। इस कॉम्पेक्ट आईफोन में OLED पैनल पर बनी 6.1-इंच की छोटी डिस्प्ले मिल सकती है। यह सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले हो सकती है, जिस पर 460ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो आईफोन 16 सीरीज की ही तरह ही आईफोन SE 4 में 8GB RAM देखने को मिल सकती है। इसे एपल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है।
आईफोन SE 4 में फोटोग्राफी के लिए 48MP सिंगल कैमरा दिया जा सकता है, जो मोबाइल के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ फिट होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
क्या बोले टीम कुक : टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि, 'नए फैमिली मैंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए' हालांकि यहां किसी फोन का नाम मेंशन नहीं किया गया, लेकिन कहा जा रहा है ये नया सदस्य आईफोन SE 4 होगा. बता दें कि कंपनी नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयरबड्स, M4 मैकबुक एयर, M3 आईपैड एयर और 11वीं जनरेशन का आईपैड भी लॉन्च कर सकती है। Symbolic images