Audi rs q8 performance : भारत आई ऑडी की सबसे तेज SUV, कीमत 2.49 करोड़ रुपए
जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता ऑडी ने आज भारत में अपनी हाई-परफॉर्मेंस लग्ज़री एसयूवी, ऑडी आरएस क्यू 8 परफॉर्मेंस के लॉन्च की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.49 करोड़ रुपए है। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर है। क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव के साथ स्पोर्ट डिफरेंशियल बेहतर नियंत्रण और संतुलन देता है।
यह एसयूवी ताकत और बेहतरीन लग्ज़री का शानदार मेल है। अपनी जबरदस्त क्षमताओं और आकर्षक डिजाइन के साथ, यह परफॉर्मेंस एसयूवी सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर रही है। इसके साथ 10 साल की मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस का लाभ मिलता है। इसके अलावा, आकर्षक मेंटेनेंस और सर्विस पैकेज भी उपलब्ध हैं।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि ऑडी आरएस क्यू 8 परफॉर्मेंस का लॉन्च भारत में बेहतरीन परफॉर्मेंस कारें लाने की हमारी प्रतिबद्धता का एक अहम पड़ाव है। इसकी दमदार ताकत, शानदान स्टाइल और रोजमर्रा के इस्तेमाल की सहूलियत इसे उन ग्राहकों के लिए खास बनाती है, जो परफॉर्मेंस और लग्ज़री के बीच कोई समझौता नहीं करना चाहते। भारत में हमारे आरएस मॉडल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिससे हमें अपने परफॉर्मेंस कार पोर्टफोलियो को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली है। खासकर हमारे युवा ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ऑडी आरएस क्यू 8 खरीदने वालों में लगभग आधे ग्राहक युवा हैं।
क्या हैं फीचर्स : उन्होंने कहा कि 4.0 लीटर वी8 टीएफएसआई इंजन वाली यह कार सिर्फ 3.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर है। क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव के साथ स्पोर्ट डिफरेंशियल बेहतर नियंत्रण और संतुलन देता है।
ऑडी लेज़र लाइट के साथ एचडी मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, विशिष्ट डिस्प्ले के साथ ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, जो ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाता है। फ्रंट स्पोर्ट सीट्स प्लस, जो आरामदायक और प्रीमियम एक्सपीरियंस देती हैं। एल्युमीनियम रेस और एंथ्रेसाइट इनलेज़, जो इंटीरियर को स्पोर्टी और एलिगेंट लुक देते हैं। बैंग एंड ओल्फसेन 3डी प्रीमियम साउंड सिस्टम, एमएमआई टच रिस्पांस के साथ एमएमआई नैविगेशन प्लस, एयर आयनाइज़र और फ्रैगरेंस फ़ंक्शन के साथ 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।