• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Abhishek Manu Singhvi had darshan of Ramlala
Last Updated : सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (19:13 IST)

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हुए 'भगवा', रामलला के किए दर्शन

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हुए 'भगवा', रामलला के किए दर्शन - Abhishek Manu Singhvi had darshan of Ramlala
Abhishek Manu Singhvi visited Ram Lalla Mandir: कांग्रेस के कद्दावर नेता, राज्यसभा सदस्य और कानूनविद अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को रामलला के दर्शन किए। सिंघवी 16 फरवरी को रामनगरी अयोध्या पहुंचे, जहां राम मंदिर में मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी गोपाल जी ने उनका स्वागत किया। उन्हें राम मंदिर में रामलला के दर्शन करावाए गए। सिंघवी हनुमानगढ़ी भी गए, जहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए। वे सरयू तट पर भी गए थे। 
 
विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि राम लला के दरबार मे सभी का स्वागत है। कांग्रेस नेता राम मंदिर के खिलाफ बोलते रहे हैं। ऐसे में उनका राम मंदिर आना सबको ही चौंकाता है। बताया जा रहा है कि जब सिंघवी राम लला के सामने पहुंचे तो वे कुछ समय के लिए रामलला को निहारते रहे। इस अवसर पर सिंघवी का सीताराम लिखी हुई भगवा चादर ओढ़ाई। 
 
फर्जी वीआईपी पास : दूसरी ओर, अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाने के लिए फर्जी पास बनाने का मामला उस समय सामने आया, जब जब लुधियाना के दंपति को एक हजार रुपए लेकर फर्जी पास दिया गया। दंपति से 3 हजार रुपए गाइड के भी लिए गए। श्रद्धालु की तहरीर पर कोतवाली नगर में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में जयकेश सिंह, मीनाक्षी व सत्येंद्र तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। बनारस व प्रयागराज कुंभ स्नान कर दंपति अयोध्या पहुंचा था। रामलला के दर्शन करने नाका स्थित एक होटल के बाहर वे जयकेश सिंह, सत्येंद्र तिवारी और मीनाक्षी से मिले थे।