• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: टोक्यो (भाषा) , शुक्रवार, 28 दिसंबर 2007 (21:10 IST)

मारुति भी घटा सकती है कीमतें

मारुति भी घटा सकती है कीमतें -
सुजुकी मोटर कॉर्प भारत में टाटा मोटर्स की प्रस्तावित लखटकिया कार को चुनौती देने के लिए अपनी सबसे सस्ती कार की कीमत कम कर सकती है।

मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिंजो नाकानिशी ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में कहा- हमें कम से कम यह तो करना ही होगा।

मारुति की वेबसाइट के अनुसार भारत में उसकी सबसे सस्ती कार मारुति-800 की दिल्ली में शोरूम कीमत 192124 रुपए है। वहीं टाटा की एक लाख रुपए कीमत वाली कार पेश करने की योजना है। मारुति को टाटा के अलावा जीएम तथा हुंडई मोटर जैसी कंपनियों से खासी चुनौती मिल रही है।