Last Modified: मुंबई (एजेंसी) ,
गुरुवार, 27 दिसंबर 2007 (15:07 IST)
भारत में होगा आई-20 का निर्माण
ह्यूंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) भारत में हाल में पेश कॉम्पेक्ट कार आई-10 के परिष्कृत स्वरूप आई-20 को अगले साल के अंत तक पेश करने की योजना बना रहा है।
आई-10 की तरह ही आई-20 का निर्माण भी खासतौर पर भारत में ही किया जाएगा तथा इसे दुनियाभर में भारत से ही निर्यात किया जाएगा। आई-20 की कीमत 5 से 6 लाख रु. के बीच होगी। यह ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से सुसज्जित होगी, ताकि ड्राइविंग में लोगों को ज्यादा सहूलियत मिले।
आई-20 का निर्माण ह्यूंडई मोटर इंडिया लि. के चेन्नई के पास श्रीपेरुम्बदूर में स्थित दूसरे प्लांट में किया जाएगा। आई-10 के अगले मॉडलों का निर्माण भी यहीं किया जाएगा। इस प्लांट के अगले साल जनवरी तक चालू हो जाने की उम्मीद है।
इस प्लांट के शुरू हो जाने के बाद ह्यूंडई के सभी मॉडलों को मिलाकर कुल उत्पादन क्षमता मौजूदा 3 लाख कारों से बढ़कर 6 लाख प्रतिवर्ष हो जाएगी। इसमें से कंपनी करीब 2 लाख आई-10 कारों का निर्माण करेगी।