अमेरिका के भंडारों में कमी तथा पाकिस्तान और उत्तरी इराक में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार पाँचवें दिन बढ़ते हुए 97 डॉलर प्रति बैरल के निकट पहुँच गए।
फरवरी में डिलीवरी के लिए यूएस लाइट स्वीट क्रूड 41 सेंट बढ़कर 97.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया, जबकि लंदन ब्रेंट 23 सेंट ऊपर 95.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।
यूएस लाइट स्वीट क्रूड में 20 दिसम्बर के बाद से छह डॉलर या 6.5 प्रतिशत प्रति बैरल की बढ़ोतरी हो चुकी है।
अमेरिकी भंडारों में कमी की रिपोर्ट मिलने से कच्चा तेल कल 97.79 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया था, जो एक माह का उच्चतम स्तर है। अमेरिका के भंडारों में 21 दिसम्बर को समाप्त हुए सप्ताह में 33 लाख बैरल की कमी बताई गई है, जो पूर्वानुमान से तीन गुना ज्यादा है।
पश्चिम एशिया में राजनीतिक तनाव और उससे लगते पाकिस्तान में कल विपक्ष की नेता बेनजीर भुट्टो की हत्या हो जाने से उत्पन्न अशांति के कारण भी कच्चे तेल के दाम ऊपर गए।