Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
रविवार, 30 दिसंबर 2007 (16:26 IST)
ई-कॉमर्स लेन-देन होगा 100 अरब डॉलर
भारत में 2008 के दौरान ई-कॉमर्स लेन-देन 100 अरब डॉलर तक पहुँचने की संभावना है क्योंकि कंपनियों ने लागत में कटौती तथा गति एवं क्षमता सुधारने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा दिया है।
बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) पोर्टल ट्रेड इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी बिक्की खोसला ने बताया कि ई-कॉमर्स लेन-देन इस समय भारत में 30 से 40 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और इसके 100 अरब डॉलर तक पहुँचने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट का उपयोग बढ़ने से सुदूरवर्ती बाजार भी एक छोटे आकार के बाजार में सिकुड़ से गए हैं। बीटूबी पोर्टल के जरिए व्यापार से जुड़ी भौगोलिक एवं पारंपरिक बाधाओं को तोड़ने में मदद मिली है।