शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Subsidies, gas cylinders, oil marketing companies
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 31 अगस्त 2016 (23:00 IST)

सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर तीसरी बार महंगा

Subsidies
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो महीने में तीसरी बार महंगा कर दिया है। दिल्ली में आज आधी रात से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 1.97 रुपए महंगा हो जाएगा। हालांकि बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर तथा विमान ईंधन सस्ता किया गया है
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडिया ऑइल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर 423.09 रुपए की बजाय 425.06 रुपए का मिलेगा। इस प्रकार तीन बार में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 5.88 रुपए महंगा हो गया है। 1 जुलाई को इसकी कीमत 1.98 रुपए तथा 16 अगस्त को 1.93 रुपए बढ़ाई गई थी। सरकार द्वारा घरेलू गैस पर सब्सिडी कम करने की योजना के तहत यह बढ़ोतरी की गई है।
 
हालांकि बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 20.50 रुपए सस्ता किया गया है। सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को साल में पहले 12 सिलेंडर सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है जबकि इससे ज्यादा सिलेंडर लेने पर सब्सिडी नहीं दी जाती है। 
 
1 जुलाई से बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत लगातार तीसरी बाद घटाई गई है। तीन बार में इसमें 82 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। विमान ईंधन के दाम भी लगातार दूसरी बार कम किए गए हैं। इसमें आज आधी रात से 1795.50 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है। इससे पहले 01 अगस्त से विमान ईंधन 2080.50 रुपए सस्ता किया गया था। इस प्रकार दो बार में इसके दाम 3876 रुपए घटाए गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत में बनेंगी हवा से बातें करने वाली ट्रेन