मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. State Bank of India sold 2.1 percent stake in SBI Life
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (08:25 IST)

SBI ने एसबीआई लाइफ में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

SBI ने एसबीआई लाइफ में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची - State Bank of India sold 2.1 percent stake in SBI Life
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी अनुषंगी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के जरिए बेची है। शेयरधारिता नियमों के अनुपालन के तहत यह हिस्सेदारी बेची गई है।
 
बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बिक्री पेशकश (ओएफएस) 12 जून और 15 जून 2020 को 2 किस्तों में हुई। बैंक ने जुटाई गई राशि का खुलासा नहीं किया है। बैंक ने कुल 2,10,00,000 इक्विटी शेयर बेचने की जानकारी दी है, जो 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
 
हालांकि न्यूनतम मूल्य 725 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 2.1 करोड़ शेयर बिक्री के जरिए एसबीआई के 1,522.50 करो़ड़ रुपए जुटाए जाने की संभावना है। इन शेयरों का अंकित मूल्य 10 रुपए है।
 
इससे पहले 11 जून को एसबीआई लाइफ ने सूचित किया था कि प्रवर्तक एसबीआई ने बिक्री पेशकश के लिए न्यूनतम मूल्य 725 रुपए प्रति शेयर तय किया है। एसबीआई ने कहा कि बिक्री सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) के न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी के नियम को पूरा करने के लिए की गई। इस बिक्री के बाद स्टेट बैंक की एसबीआई लाइफ में हिस्सेदारी 55.50 प्रतिशत पर आ गई है, जो पहले 57.60 प्रतिशत थी। (भाषा)