मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 101 gold packets missing from vault of SBI branch
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जून 2020 (21:04 IST)

SBI शाखा की तिजोरी से सोने के 101 पैकेट गायब, मामला दर्ज

SBI शाखा की तिजोरी से सोने के 101 पैकेट गायब, मामला दर्ज - 101 gold packets missing from vault of SBI branch
श्योपुर, (मध्यप्रदेश)। मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा की तिजोरी से सोने के 101 पैकेट गायब होने का मामला सामने आया है। बैंक प्रबधंन ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैंक अधिकारी ने घटना पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि तिजोरी का ताला बरकरार होने के बावजूद सोने के पैकेट गायब हो गए हैं। बैंक प्रबधंन ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) सम्पत उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया, बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी कि नौ जून को जब बैंक का सेफ खोला गया तो उसमें से गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों के 101 सोने के पैकेट गायब थे।

अधिकारी ने बताया कि घटना का पता तब चला जब तिजोरी को डुप्लीकेट चाबी से खोला गया क्योंकि उसकी मूल चाबी कहीं खो चुकी थी।

एसपी ने बताया, पुलिस मामले में बैंक कर्मचारी से पूछताछ कर रही है क्योंकि मामले में उनकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। तिजोरी से कितना सोना गायब हुआ है और उसकी कीमत क्या थी। इसका आकलन किया जा रहा है।
उपाध्याय ने बताया कि बैंक प्रबंधक विनोद कुमार लखनपाल की शिकायत पर भादवि की सम्बद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, एक रुपए प्रति लीटर लगा COVID-19 सरचार्ज