बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. has RBI closed aadhaar enabled payment system of SBI, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (13:56 IST)

क्या RBI ने SBI का आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्वर किया बंद... जानिए सच...

क्या RBI ने SBI का आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्वर किया बंद... जानिए सच... - has RBI closed aadhaar enabled payment system of SBI, fact check
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी वायरल है जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों को परेशान कर रहा है। दावा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने स्टेट बैंक का आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) सर्वर बंद कर दिया है। 
 
क्या है वायरल-
 
वायरल पोस्ट में लिखा गया है- 'महत्वपूर्ण सूचना: आप सभी से निवदेन है कि भारतीय स्टेट बैंक का 14 अप्रैल तक आधार कार्ड (AePS) द्वारा पैसा नहीं निकालें। इसका सर्वर RBI द्वारा 14 अप्रैल तक स्थाई रूप से बंद कर दी गई है...अगर आप भारतीय स्टेट बैंक का पैसा आधार कार्ड द्वारा निकाल रहे हैं तो आपका पैसा सर्वर में फंस सकता है  14 अप्रैल तक सर्वर डाउन रहेगा। Reserve Bank Of India।'
 
क्या है सच-
 
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरस मैसेज का खंडन किया है। PIB ने कहा कि यह दावा झूठा है। ऐसा कोई भी निर्णय RBI द्वारा नहीं लिया गया है। RBI ने भारतीय स्टेट बैंक के आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का सर्वर बंद नहीं किया है।


 
आधार इनेबल्ड पेमेंट (AePS) क्या है?
 
SBI सहित कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को आधार इनेबल्ड पेमेंट की सुविधा दी है। इसके तहत कोई ग्राहक अपने आधार कार्ड और बायोमेट्रिक के जरिए खाते से रकम निकाल सकता है। AePS में ट्रांजैक्शन बायोमेट्रिक एनेबल्ड पॉइंट ऑफ सेल्स से किया जाता है। इसके माध्यम से ग्राहक अपना पैसा निकाल सकते हैं। साथ ही मर्चेंट को सीधे भुगतान भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं होती।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल दावा फेक है। RBI ने SBI का आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्वर को बंद नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
इंदौर में 10 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ मौतों की संख्या 33, सामने आए 22 नए मामले