बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus cases in Indore rise to 328, death toll at 33
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (17:43 IST)

इंदौर में 10 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ मौतों की संख्या 33, सामने आए 22 नए मामले

इंदौर में 10 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ मौतों की संख्या 33, सामने आए 22 नए मामले - Coronavirus cases in Indore rise to 328,  death toll at 33
इंदौर। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आए 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 33 पर पहुंच गई है।
 
सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए शहर के 42 वर्षीय पुरुष ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार शाम दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद  शहर में महज 20 दिन में मरीजों की तादाद 306 से बढ़कर 328 पर पहुंच गई है। इनमें से  33 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं।
यानी फिलहाल शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 10 प्रतिशत है। आंकड़ों के  विश्लेषण से पता चलता है कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं ज्यादा बनी हुई है। 
 
शहर के अस्पतालों में इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की तादाद 35 है। सीएमएचओ ने यह भी बताया कि इंदौर से
1,142 लोगों के नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि इनमें से कई लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा सकते हैं क्योंकि इनमें से ज्यादातर लोग संक्रमितों के सगे-संबंधी हैं।
 
जड़िया ने बताया कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ने के अनुमान के मद्देनजर 2 और अस्पतालों को इस महामारी के मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद सील किए गए स्थानीय इलाकों में पिछले कई दिनों से सघन सर्वेक्षण किया जा रहा है और अब तक करीब 16,000 लोगों से संपर्क किया जा चुका है। (भाषा)