सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. merging of UBI and OBC in PNB
Written By भाषा
Last Modified: बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (14:01 IST)

यूनाइटेड बैंक, ओरिएंटल बैंक का PNB में विलय, SBI के बाद दूसरी सबसे बड़ी बैंक

यूनाइटेड बैंक, ओरिएंटल बैंक का PNB में विलय, SBI के बाद दूसरी सबसे बड़ी बैंक - merging of UBI and OBC in PNB
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बुधवार को कहा कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) की सभी शाखाओं ने उसकी शाखाओं के रूप में काम करना शुरू कर दिया है।
 
यूबीआई और ओबीसी का पीएनबी में विलय एक अप्रैल से प्रभावी हो गया है। विलय के बाद जो बैंक सामने आया है, यह शाखाओं तथा कारोबार दोनों लिहाज से भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।
 
पीएनबी ने एक बयान में कहा कि इस विलय से वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी तथा अगली पीढ़ी के बैंक का रास्ता प्रशस्त हुआ है। अब जमाकर्ताओं समेत सभी ग्राहकों को पीएनबी का ग्राहक माना जाएगा।
 
बयान में बताया गया कि अब पीएनबी की देश भर में 11 हजार से अधिक शाखाएं, 13 हजार से अधिक एटीएम, एक लाख कर्मचारी और 18 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होगा।
 
पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस.मल्लकार्जुन राव ने कहा कि भौगोलिक रूप से उपस्थिति में विस्तार से हमें अधिक दक्ष और प्रभावी तरीके से ग्राहकों की सेवा करने में मदद मिलेगी।
 
बैंक ने विलय के बाद ग्राहकों की मदद के लिये सभी शाखाओं तथा कार्यालयों में बैंक साथी की नियुक्ति की है। बैंक ने अपना नया लोगो भी पेश किया है।
 
ये भी पढ़ें
बंगाल में कोरोना से 5 की मौत, अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले