बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SBI ने थमाया 50 पैसे चुकाने का नोटिस, कोर्ट में पहुंचा मामला
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (22:44 IST)

SBI ने थमाया 50 पैसे चुकाने का नोटिस, कोर्ट में पहुंचा मामला

SBI | SBI ने थमाया 50 पैसे चुकाने का नोटिस, कोर्ट में पहुंचा मामला
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू के खेतड़ी लोक अदालत में बैंक द्वारा एक व्यक्ति को 50 पैसे चुकाने के लिए नोटिस दिए जाने का मामला आने पर न्यायाधीश भी हैरान रह गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार का खेतड़ी एसबीआई बैंक में जनधन खाता खुला हुआ है। खाते में वर्तमान में 124 रुपए जमा भी हैं, लेकिन फिर भी बैंक वालों ने 12 दिसंबर की रात 11 बजे जितेंद्र के घर पहुंचकर 50 पैसे बकाया चुकाने का नोटिस थमा दिया।

जितेंद्र कुमार ने बताया कि नोटिस में लिखा था कि शनिवार को लोक अदालत में पहुंचकर 50 पैसे जमा करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जितेंद्र की रीढ़ की हड्डी में तकलीफ के चलते वे चलने में दिक्कत होने की वजह से उसके स्थान पर उसके पिता विनोद सिंह खेतड़ी लोक अदालत पहुंचे। वहां 50 पैसे के नोटिस का मामला देखकर लोक अदालत में भीड़ जमा हो गई। इस पर वहां मौजूद बैंक अधिकारी कुर्सी छोड़कर रफूचक्कर हो गए।

पीड़ित जितेंद्र के पिता विनोद सिंह ने बताया कि मैं सुबह से 50 पैसे जमा कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन बैंक के अधिकारी पैसे जमा करने से मना कर रहे हैं।

जितेंद्र के वकील विक्रम सिंह ने बताया कि 50 पैसे जमा करवाने का नोटिस एसबीआई बैंक अधिकारियों ने दिया था। जब लोक अदालत में उनका मुवक्किल 50 पैसे जमा करवाने पहुंचा तो अधिकारियों ने पैसे जमा करने से मना कर दिया और अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया। अब बैंक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मानहानि का दावा पेश किया जाएगा।