• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Petrol Diesel price hike in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (22:41 IST)

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, एक रुपए प्रति लीटर लगा COVID-19 सरचार्ज

कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए एक रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

COVID-19
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से जूझ रहे लोगों की महंगाई की एक और मार पड़ी है। राज्य सरकार ने कोविड के कारण राजस्व संग्रह में आई कमी और खाली खजाने को भरने के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों में एक रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएगी। 
 
कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं  के लिए पेट्रोल एवं डीजल पर एक रुपए का सरचार्ज लगाने से पहले पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 3.50  रुपए और डीजल पर अतिरिक्त कर 02 रुपए था।  वृद्धि के बाद अब पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 4.5  रुपये एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 3 रुपये हो जाएगा।
 
कोरोना के चलते खाली हुए खजाने को भरने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त टैक्स लगाया है।
सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पर 200 करोड़ रूपये तथा डीजल पर 370 करोड़ रूपये अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान है। 

कोरोना संकट के बीच तेल कंपनियों के द्धारा लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने से पहले से ही लोग परेशान है। बीते 6 दिन में पेट्रोल और डीजल के दाम साढ़े 3 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके है। शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 57 पैसे और डीजल के दाम 59 पैसे प्रतिलीटर की बढोत्तरी हुई।