शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI's net profit increased 4 fold in fourth quarter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जून 2020 (17:37 IST)

SBI का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 4 गुना बढ़ा

SBI का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 4 गुना बढ़ा - SBI's net profit increased 4 fold in fourth quarter
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2019-20 की मार्च तिमाही में 4 गुना उछलकर 3,580.81 करोड़ रुपए रहा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 838.4 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

बैंक की कुल आय 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में 76,027.51 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 75,670.5 करोड़ रुपए थी। बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में सुधरकर कुल कर्ज का 6.15 प्रतिशत रहा जो 2018-19 की इसी तिमाही में 7.53 प्रतिशत था।
एसबीआई का शुद्ध एनपीए आलोच्य तिमाही में 2.23 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 3.01 प्रतिशत था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सुंदरबनी सेक्टर में Pak Firing में एक जवान शहीद, दूसरा जख्मी