• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. spice jet announces sale fly for rs 899
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (17:54 IST)

स्पाइस जेट का धमाका, सिर्फ 899 रुपए में करें हवाई सफर

SpiceJet
गुरुग्राम। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने मंगलवार से चार दिन की सेल शुरू की है। इसके तहत घरेलू मार्ग पर सभी करों तथा शुल्कों समेत किराया 899 रुपए से प्रारंभ होगा।
 
कंपनी के मुताबिक इस ऑफर के तहत जम्मू-श्रीनगर, चेन्नई-बेंगलुरु, कोच्चि-बेंगलुरु और हुबली-बेंगलुरु मार्गों पर किराया 899 रुपये से शुरू होगा। उसने दावा किया कि यह किराया 1.75 रुपए प्रति किलोमीटर है जो रेल या बस के औसत किराए से भी कम है। इस सेल के तहत 25 सितम्बर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कराए जा सकते हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय मार्गों में कोलकाता से ढाका और मदुरै से दुबई का किराया सभी करों एवं शुल्कों समेत 3,699 रुपए रखा गया है। कंपनी का दावा है कि यह 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर है।
 
इस ऑफर के तहत सीटें सीमित हैं तथा ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध हैं। इसे किसी अन्य ऑफर के साथ जोड़ा नहीं जा सकता तथा सामूहिक बुकिंग पर यह मान्य नहीं होगा। यह सेल सिर्फ से नॉन-स्टॉप उड़ानों की टिकटों के लिए है।