शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. rupee gained 16 paise, the rupee was 74.46 rupees per dollar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (15:52 IST)

रुपए ने लगाई 16 पैसे की छलांग, प्रति डॉलर हुआ 74.46 रुपए

Rupee
मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी से मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे की छलांग लगाकर 74.46 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।पिछले दिवस रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त बनाता हुआ 74.62 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था।
रुपया मंगलवार को तूफानी तेजी के साथ 19 पैसे उछलकर 74.43 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 74.64 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले और 74.38 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 16 पैसे की बढ़त में 74.46 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाक गोलीबारी की मार, LoC वालों को सड़क, बिजली नहीं बंकर चाहिए