• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी चुनाव
  4. बिडेन का चुनावी दांव, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 15 डॉलर प्रति घंटे करने का किया वादा
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (12:49 IST)

बिडेन का चुनावी दांव, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 15 डॉलर प्रति घंटे करने का किया वादा

Joe Biden | बिडेन का चुनावी दांव, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 15 डॉलर प्रति घंटे करने का किया वादा
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा कि वे न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 15 डॉलर (करीब 1100 रुपए) प्रति घंटे करेंगे और इस बात से इंकार किया कि इससे छोटे कारोबारियों को नुकसान होगा।
उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि जब आप न्यूनतम मजदूरी बढ़ाते हैं, तो कुछ व्यवसाय बंद हो जाते हैं। दूसरी ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी तय करने की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़ देनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि मजदूरी बढ़ाने का दबाव बनाकर आप छोटे कारोबारियों की मदद किस तरह कर रहे हैं? ट्रंप ने आरोप लगाया ऐसा करने पर कई छोटे कारोबारी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देंगे। अमेरिका में इस समय न्यूनतम मजदूरी 7.25 डॉलर प्रति घंटे है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: पैगंबर का कार्टून दिखाने पर मारे गए टीचर ने किया था शरणार्थियों का समर्थन? जानिए पूरा सच