रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee falls 6 paise to 83.75 per dollar in early trade
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (10:23 IST)

रुपया शुरुआती कारोबार में 6 पैसे टूटकर 83.75 प्रति डॉलर पर

रुपया शुरुआती कारोबार में 6 पैसे टूटकर 83.75 प्रति डॉलर पर - Rupee falls 6 paise to 83.75 per dollar in early trade
Rupee Dollar Rate: शेयर बाजार (stock market) में नकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 6 पैसे टूटकर 83.75 प्रति डॉलर (dollar) पर आ गया। मुंबई में विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और महीने के अंत में आयातकों की ओर से बढ़ी मांग के कारण प्रमुख विदेशी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से स्थानीय मुद्रा (local currency) पर दबाव पड़ा।ALSO READ: भारत का कॉर्पोरेट यात्रा क्षेत्र 20.8 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान, डेलॉयट की रिपोर्ट में खुलासा
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 83.72 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 83.75 प्रति डॉलर पर लुढ़क गया, जो पिछले बंद भाव से 6 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.69 पर बंद हुआ था।ALSO READ: Vodafone Idea की 3.6 अरब डॉलर की डील से यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़त के साथ 100.17 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,209.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जब देर रात सड़कों पर अकेली निकलीं सहायक पुलिस आयुक्त, 112 पर फोन कर मांगी मदद