शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee at 83 level against dollar for the first time
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (19:13 IST)

भारतीय रुपए की दुर्गति जारी, डॉलर के मुकाबले पहली बार 83 के स्तर पर

भारतीय रुपए की दुर्गति जारी, डॉलर के मुकाबले पहली बार 83 के स्तर पर - Rupee at 83 level against dollar for the first time
मुंबई। विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने और विदेशी पूंजी की सतत निकासी के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 61 पैसे की गिरावट के साथ पहली बार 83 रुपए के स्तर से नीचे चला गया।
 
इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल कीमतों में तेजी तथा निवेशकों में जोखिम लेने की धारणा कमजोर होने से भी रुपए पर असर पड़ा।
 
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.32 पर मजबूत खुला। बाद में रुपए की आरंभिक तेजी जाती रही और कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव 82.40 प्रति डॉलर के मुकाबले 61 पैसे की गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 83.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
 
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.31 प्रतिशत बढ़कर 112.48 हो गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.82 प्रतिशत बढ़कर 90.77 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इसके अलावा, बीएसई सेंसेक्स 146.59 अंक की तेजी के साथ 59,107.19 अंक पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने मंगलवार को 153.40 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (एजेंसी)