गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Industries, Investment, Mukesh Ambani
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (23:31 IST)

रिलायंस करेगी असम में 2500 करोड़ रुपए का निवेश

रिलायंस करेगी असम में 2500 करोड़ रुपए का निवेश - Reliance Industries, Investment, Mukesh Ambani
गुवाहाटी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी असम के विभिन्न क्षेत्रों में अगले तीन वर्ष के दौरान 2500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि निवेश से राज्य में 80 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे।


अंबानी ने शनिवार से यहां शुरु हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन-18 को संबोधित करते हुए कहा, कंपनी अगले तीन साल के दौरान खुदरा, दूरसंचार, पर्यटन, खेल और पेट्रोलियम समेत अन्य क्षेत्रों में 2500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

उन्होंने कहा कि निवेश से राज्य में 80 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने खुदरा कारोबार केन्द्रों की संख्या मौजूदा दो से बढ़ाकर 40 करेगी। इसके अलावा पेट्रोल पंपों की संख्या को 27 से बढ़ाकर 165 किया जाएगा। कंपनी राज्य के सभी 145 तहसील मुख्यालयों में नए कार्यालय खोलेगी।

अंबानी ने कहा कि अन्य दूरसंचार कंपनियों के लिए असम प्राथमिकता वाला बाजार नहीं रहा है, लेकिन जियो ने इसे 'ए' श्रेणी में रखा है। राज्य में पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं का जिक्र करते हुए अंबानी ने कहा, रिलांयस की कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) इकाई रिलायंस फाउडेंशन असम सरकार के साथ मिलकर विश्वविद्यालय में वन्य जीव संरक्षण और इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान असम में कंपनी ने पांच हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है, जो किसी निजी कंपनी द्वारा निवेश की गई सबसे अधिक राशि है। आम बजट को हाल के वर्षों का सबसे अच्छा बजट बताते हुए अंबानी ने मोदी की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि किसानों समेत समाज के सभी वर्गों का बजट में ख्याल रखा गया है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए अंबानी ने कहा कि राज्य में विकास की संभावनाओं की कोई सीमा नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विधायक अयोग्यता मामला, हाईकोर्ट में हलफनामा