रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance Jio, Jiocoin app, Mukesh Ambani
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 जनवरी 2018 (23:00 IST)

जियो का 'जियोकॉइन ऐप' से इनकार, लोगों को दी बचने की सलाह

जियो का 'जियोकॉइन ऐप' से इनकार, लोगों को दी बचने की सलाह - Reliance Jio, Jiocoin app, Mukesh Ambani
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नाम से डिजिटल करेंसी ऐप की खबरों के मद्देनजर लोगों को इससे दूर रहने की सलाह देते हुए कहा है कि उसका ऐसा कोई ऐप नहीं है। ऐसा कोई भी ऐप जो जियोकॉइन का नाम इस्तेमाल कर रहा है, फर्जी है।


कंपनी ने एक बयान में कहा, रिलायंस जियो लोगों तथा मीडिया को सूचित करता है कि कंपनी या उससे जुड़ा कोई निकाय इस तरह के ऐप की पेशकश नहीं करता है।

कंपनी ने कहा, ऐसा कोई भी ऐप जो जियोकॉइन का नाम इस्तेमाल कर रहा है, फर्जी है। गूगल प्ले स्टोर पर जियोकॉइन नाम से एक ऐप उपलब्ध है, जिसे हजारों लोगों ने डाउनलोड किया है। (भाषा)