• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Jio, Geo, Mukesh Ambani
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (20:44 IST)

जियो ने दिसंबर तिमाही में 504 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया

जियो ने दिसंबर तिमाही में 504 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया - Reliance Jio, Geo, Mukesh Ambani
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने पहली बार शुद्ध लाभ कमाया है। दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 504 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। यह कंपनी के वाणिज्यिक परिचालन की दूसरी तिमाही है। कंपनी को सितंबर, 2017 में समाप्त तिमाही में 271 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।


दिसंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय इससे पिछली तिमाही की तुलना में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 6,879 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन आदि प्रावधानों से पहले कंपनी का लाभ इससे पिछली तिमाही की तुलना में 82.1 प्रतिशत बढ़कर 2,628 करोड़ रुपए रहा।

तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का परिचालन मार्जिन सुधरकर 38.2 प्रतिशत हो गया। कंपनी ने बयान में कहा है कि 31 दिसंबर, 2017 तक उसके ग्राहकों की संख्या 16.01 करोड़ थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जियो के मजबूत वित्तीय परिणाम उसके कारोबार की ठोस बुनियाद, उल्लेखनीय दक्षता और सही रणनीतिक पहलों को दर्शाते हैं। जियो ने दिखाया है कि वह अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को जारी रख सकती है।'

अंबानी ने कहा कि कंपनी नए नवोन्मेषी उत्पादों को आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। रिलायंस जियो बेहद प्रतिस्पर्धी दूरसंचार बाजार में सितंबर, 2016 में उतरी थी। शुरुआती छह महीने तक कंपनी ने मुफ्त वॉयस और डेटा सेवा उपलब्ध कराई थी। इस रणनीति से कंपनी करोड़ों ग्राहक जोड़ पाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आधे स्मार्ट शहर बाढ़ की जोखिम वाले जिलों में शामिल