गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Industries continues to dominate the Fortune Global 500 list
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 30 जुलाई 2025 (13:09 IST)

'फॉर्च्यून ग्लोबल 500' लिस्ट में Reliance Industries का दबदबा कायम, भारत में शीर्ष स्थान पर बरकरार

Reliance Industries Limited
•रिलायंस लिस्ट में 88वें स्थान पर
•पहले 100 में LIC भी
 
Reliance Industries dominates the Fortune Global 500 list: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) 2025 की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 88वें नंबर पर पहुंच गई है। कुल 9 भारतीय कंपनियों ने लिस्ट में जगह बनाई है तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज सूची में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाली भारतीय कंपनी है। लगातार 22 सालों से रिलायंस ने प्रतिष्ठित फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट (Fortune Global 500 list) में अपनी जगह कायम रखी हुई है। कोई भी निजी क्षेत्र की भारतीय कंपनी इतने लंबे समय तक इस लिस्ट बनी नहीं रह सकी है। हालांकि पिछले वर्ष कंपनी की रैंकिंग 86 थी। लेकिन यह 2021 से 67 स्थान ऊपर चढ़ी है, तब यह 155वें स्थान पर थी।ALSO READ: Reliance Industries को हुआ 26994 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, शानदार रही पहली तिमाही
 
कुल राजस्व के आधार पर कंपनियों की रैंकिंग : 'फॉर्च्यून ग्लोबल 500' लिस्ट में कुल राजस्व के आधार पर कंपनियों की रैंकिंग की जाती है। लिस्ट में सार्वजनिक क्षेत्र की 5 और निजी क्षेत्र की 4 भारतीय कंपनियां शामिल हैं। रिलायंस के अलावा एलआईसी 95वें, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन 127वें, भारतीय स्टेट बैंक 163वें, ओएनजीसी 181वें, एचडीएफसी बैंक 258वें, टाटा मोटर्स 283वें, बीपीसीएल 285वें, और आईसीआईसीआई बैंक 464वें नंबर पर है।ALSO READ: Reliance Industries का बाजार पूंजीकरण एक बार फिर 20 लाख करोड़ के पार
 
रिकॉर्ड कंसोलिडेटेड ग्रोस रैवेन्यू दर्ज : रिलायंस ने वित्त वर्ष 2025 में 1,071,174 करोड़ का रिकॉर्ड कंसोलिडेटेड ग्रोस रैवेन्यू दर्ज किया था, जो साल-दर-साल आधार पर 7.1% बढ़ा था। EBITDA भी 2.9% बढ़कर 183,422 करोड़ हो गया था। रिलायंस के सभी व्यवसायों जैसे कि ऑइल टू केमिकल, ऑइल एंड गैस, खुदरा और डिजिटल सेवाओं में शानदार वृद्धि दर्ज की थी।ALSO READ: Reliance ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य
 
 वालमार्ट, अमेजन और स्टेट ग्रिड फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट की पहली 3 कंपनियां हैं। इसके अलावा चाइना नेशनल पेट्रोलियम, सऊदी अरामको और एप्पल जैसी कंपनियों ने पहले 10 में जगह बनाई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta