• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rekha Jhunjhunwala earns 400 crore in 15 minutes from these 2 Tata group stocks
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (21:02 IST)

महिला कारोबारी ने 4 घंटे में कमाए 400 करोड़ रुपए

महिला कारोबारी ने 4 घंटे में कमाए 400 करोड़ रुपए - Rekha Jhunjhunwala earns 400 crore in 15 minutes from these 2 Tata group stocks
मुंबई। शेयर बाजार में आज लगातार छठे तीन तेजी रही। टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयरों ने ऊंची उड़ान भरी। राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhujhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की हिस्सेदारी है। इस तेजी से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में 15 मिनट में 400 करोड़ रुपए का उछाल आया। 
 
सोमवार को बाजार खुलते ही टाइटन के शेयर 50.25 रुपए की तेजी के साथ 2,598.70 रुपए के लेवल पर पहुंच गए, वहीं टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 15 मिनट में 32.75 रुपए की तेजी के साथ 470.40 रुपए के लेवल पर पहुंच गया।
 
टाटा ग्रुप के इन दो शेयरों में इजाफे की वजह से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला और 15 मिनट में लगभग 400 करोड़ रुपए तक का फायदा कराया।
टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी के कारण झुनझुनवाला को 230 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में वृद्धि के बाद 170 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
 
इन दो टाटा ग्रुप के शेयरों में इजाफे के बाद रेखा झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ में 400 करोड़ रुपए (230 करोड़ रुपए + 170 करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी देखने को मिली है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
बेमौसम बारिश व ऊंची ब्याज दर का वाहन उद्योग पर पड़ेगा असर, ग्रामीण मांग होगी प्रभावित