शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market update 14 march
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 मार्च 2023 (11:20 IST)

मजबूती के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

share market update
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त दर्ज की। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 205 अंक बढ़कर 58,443 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 44 अंक चढ़कर 17,198 अंक पर था।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि 10 शेयर नुकसान में थे। टाइटन, भारती एयरटेल और एलएंडटी लाभ में कारोबार करने वाले प्रमुख शेयरों में थे।
 
अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के विफल होने के कारण ज्यादातर एशियाई बाजार मंगलवार को नुकसान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी नुकसान में रहे थे। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 897.28 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,237.85 अंक पर बंद हुआ था जो इसका यह पांच महीने का सबसे निचला स्तर है।
 
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 258.60 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,154.30 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,546.86 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
भोपाल गैस पीड़ितों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, मुआवजे बढ़ाने को लेकर क्यूरेटिव याचिका खारिज