गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Investors lost 4.4 lakh crores due to the fall in the stock market
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 मार्च 2023 (23:40 IST)

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 4.4 लाख करोड़ का नुकसान

share market
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट के साथ निवेशकों की संपत्ति 4.43 लाख करोड़ रुपए से अधिक घट गई। अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के विफल होने से वित्तीय संकट की आशंका ने बाजार धारणा को प्रभावित किया है। इससे बाजार में गिरावट रही।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में सोमवार को एक मजबूत शुरुआत हुई लेकिन बाद में यह लगभग 900 अंक लुढ़ककर 58,237.85 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 258.60 अंक टूटकर 17,154.30 पर बंद हुआ।
 
इसी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,43,023.89 रुपए घटकर 2,58,56,295.60 रुपए रह गया।  शुक्रवार को कारोबार के अंत में कुल बाजार मूल्यांकन 2,62,99,319.49 रुपए था। 
 
सोमवार को सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान में इंडसइंड बैंक रहा। इसमें 7.46 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। केवल टेक महिंद्रा का शेयर लाभ में रहा।
 
अमेरिका के एसवीबी फाइनेंशियल के विफल होने का बाजार पर असर दिख रहा है। यह बैंक मुख्य रूप से स्टार्टअप को वित्त पोषण उपलब्ध कराता है। इस बैंक के विफल होने का असर दुनिया भर में देखा जा रहा है।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि वर्ष 2008 के बाद से अमेरिका में एक बड़े बैंक के विफल होने के बाद निवेशक चिंतित हैं और वे सुरक्षित माने जाने वाली संपत्तियों में निवेश को तरजीह दे रहे हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
अजान पर ईश्वरप्पा की टिप्पणी से उमर अब्दुल्ला आहत, कहा- अल्लाह सब सुनता है...