मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. sensex today bse sensex down by 300 points rupee
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2023 (11:13 IST)

Sensex Today: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा

Share Market
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 300 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
 
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 315.30 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 59,909.16 अंक पर आ गया। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 88.95 अंक या 0.50 प्रतिशत गिरकर 17,622.50 अंक पर पहुंच गया। होली के कारण मंगलवार को शेयर, जिंस और मुद्रा बाजार बंद थे।
 
सेंसेक्स में, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी सहित आठ शेयर बढ़त में थे। दूसरी ओर बाकी शेयरों में गिरावट रही।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध रूप से 721.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ये भी पढ़ें
Tripura : माणिक साहा ने दूसरी बार ली त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी भी रहे मौजूद