• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. closing bell sensex rises 124 points after initial fall on holi nifty crosses
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2023 (16:40 IST)

होली पर शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,750 के पार

होली पर शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,750 के पार - closing bell  sensex rises 124 points after initial fall on holi nifty crosses
मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जोरदार लिवाली से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में 123 अंक की तेजी के साथ बढ़कर बंद हुआ।
 
कारोबारियों ने कहा कि इसके अलाव मंदड़ियों के शॉर्ट पोजीशन को कवर करने से बाजार को समर्थन मिला और घाटे को कम करने में मदद मिली।
 
हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से बाजार धारणा प्रभावित हुई और बढ़त सीमित रही।
 
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 123.63 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 60,348.09 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक ने 60,402.85 के ऊपरी और 59,844.82 के निचले स्तर को छुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 42.95 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 17,754.40 पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, एनटीपीसी, आईटीसी, अल्ट्रा सीमेंट, टाटा स्टील, मारुति और एसबीआई बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे।
 
इसके विपरीत बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और सन फार्मा में गिरावट आई।
 
व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.61 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़ा। मंगलवार को होली के कारण शेयर बाजार बंद थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाल रंग में बंद हुए, जबकि जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 82.05 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत गिरकर 83.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 721.37 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
देशभर में चढ़ा होली का खुमार, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उड़ा अबीर और गुलाल