सेंसेक्स 103 अंक मजबूत, निफ्टी में भी बढ़त
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिली मिलीजुली खबरों के बीच टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स जैसे कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 103.03 अंक की तेजी में 35,319.35 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 23.90 अंक की बढ़त में 10,741.70 अंक पर बंद हुआ।
ईरान के परमाणु समझौते पर अमेरिका के बाहर जाने की खबरों के बीच एशियाई बाजारों के साथ भारतीय बाजार भी गिरावट में खुले। सेंसेक्स गिरावट में 35,198.08 अंक पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने, अमेरिकी बांड यील्ड बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के साढ़े तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की खबरों से यह कारोबार के दौरान लुढ़कता हुआ 35,134.20 अंक के दिवस के निचले स्तर तक आ गया।
कारोबार के उत्तरार्ध में यह 35,404.83 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.29 फीसदी की तेजी में 35,319.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 16 कंपनियां हरे निशान में और 14 गिरावट में रहीं।
निफ्टी ने भी सेंसेक्स की तरह कमजोर शुरुआत की और यह 10,693.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,766.25 अंक के उच्चतम और 10,689.85 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.22 फीसदी की तेजी में 10,741.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 25 कंपनियां तेजी में और 25 गिरावट में रहीं।दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा।
बीएसई का मिडकैप 0.63 फीसदी यानी 105.16 अंक की गिरावट में 16,530.15 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 फीसदी यानी 24.42 अंक की गिरावट में 18,084.96 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,811 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,176 में तेजी और 1,507 में गिरावट रही जबकि 128 कंपनियों के शेयरों की कीमत अपरिवर्तित रही। (वार्ता)