सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, BSE, Sensex
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मई 2018 (18:36 IST)

शेयर बाजार में रही गिरावट

शेयर बाजार में रही गिरावट - Stock market, BSE, Sensex
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच स्वास्थ्य, दूरसंचार और ऑटो समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187.76 अंकों की गिरावट में 35,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 34,915.38 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 61.40 अंक लुढ़ककर 10,618.25 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा नकारात्मक बनी रही। कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज होने से घरेलू निवेशक सर्तकता बरत रहे हैं। सेंसेक्स की शुरुआती मजबूती के साथ 35,144.96 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 35,206.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 34,847.61 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.53 प्रतिशत की गिरावट में 34,915.38 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में विप्रो के शेयरों की कीमतें अपरिवर्तित रहीं, जबकि नौ में तेजी और 20 में गिरावट रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त के साथ 10,700.45 अंक से हुई और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 10,601.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.57 प्रतिशत की गिरावब्ट में 10,618.25 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के 20 समूहों में से मात्र एक समूह सीडी में 1.19 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा सभी 19 समूहों में गिरावट रही। छोटी और मंझोली कंपनियों में बड़ी कंपनियों की तुलना में कम बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप 0.35 फीसदी यानी 58.35 अंक फिसलकर 16,561.01 अंक पर स्मॉलकैप 0.25 फीसदी यानी 44.51 अंक लुढ़ककर 17,991.45 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,825 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ जिनमें 1,580 में गिरावट और 1,115 में तेजी रही जबकि 130 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इस वर्ष के नोबेल साहित्य पुरस्कार की घोषणा नहीं