शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, Sensex, BSE
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (18:00 IST)

शेयर बाजार में रही तेजी

शेयर बाजार में रही तेजी - Stock market, Sensex, BSE
मुंबई। विदेशी बाजारों के तेजी में रहने की खबरों और बैंकिंग, पूंजीगत वस्तुओं तथा पीएसयू समूहों के सूचकांक में रही तेजी से बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 256.10 अंक की बढ़त में 34,747.04 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 74.50 अंक की तेजी में 10,651.65 अंक पर बंद हुआ।


सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही। विदेशी बाजारों में रही बढ़त से सेंसेक्स 34,747.04 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,000 के आंकड़े के पार 35,065.37 अंक के दिवस के उच्‍चतम स्तर तक पहुंचा। यह 34,744.73 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.74 फीसदी की तेजी में 34,969.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 19 कंपनियां तेजी में रहीं।

निफ्टी की शुरुआत भी तेजी में हुई और यह 10,651.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,719.80 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,647.55 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.70 फीसदी की बढ़त में 10,692.30 अंक पर बंद हुआ। छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा।

बीएसई का मिडकैप 132.10 अंक यानी 0.79 फीसदी की तेजी में 16,917.18 अंक पर और स्मॉलकैप 0.42 फीसदी यानी 75.55 अंक की तेजी में 18,239.96 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,771 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 138 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,407 कंपनियों में तेजी और 1,226 में गिरावट रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना लुढ़का, चांदी फिसली