• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex Mumbai Stock Market Nifty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (18:44 IST)

सेंसेक्स ने लगाया दोहरा शतक

सेंसेक्स ने लगाया दोहरा शतक - Sensex Mumbai Stock Market Nifty
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों के बढ़त में रहने की खबरों के बीच आईटी, एफएमसीजी समूहों में हुई लिवाली और निजी क्षेत्र के यस बैंक के उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणाम के कारण बैंकिंग समूह में रही तेजी से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 212.33 अंक की बढ़त में 34,532.95 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 47.25 अंक की तेजी में 10,617.80 अंक पर बंद हुआ।
 
विदेशी बाजारों में रही तेजी के दम पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 34,532.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 34,505.62 अंक के निचले स्तर तक गया। यस बैंक सेंसेक्स की सबसे अधिक मुनाफे में रहने वाली कंपनी साबित हुई। गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यस बैंक के शुद्ध लाभ में 29 फीसदी की बढ़त रहने की खबरों से सेंसेक्स कारोबार के दौरान 34,747.97 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 34,532.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 17 कंपनियां हरे निशान में और शेष लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी तेजी के साथ 10,586.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,559.65 अंक के निचले और 10,628.40 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.45 फीसदी की तेजी में 10,617.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 29 कंपनियां तेजी में और 21 गिरावट में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जबकि मंझोली कंपनियों पर बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.02 फीसदी यानी 3.47 अंक की गिरावट में 16,785.08 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 फीसदी यानी 45.79 अंक की तेजी में 18,164.41 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,770 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 158 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे जबकि 1,105 में तेजी और 1,507 में गिरावट रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जेल में मिलेगा आसाराम को यह काम