शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Mumbai Stock Market Sensex BSE
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (17:49 IST)

अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से चढ़ा सेंसेक्स

अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से चढ़ा सेंसेक्स - Mumbai Stock Market Sensex BSE
मुंबई। बेहतर आर्थिक आंकड़ों और अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार नौवें दिन चढ़ते हुए सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत यानी 89.63 अंक की बढ़त में 34,395.06 अंक पर बंद हुआ जो 26 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.19 फीसदी यानी 20.35 अंक चढ़कर 27 फरवरी के बाद के उच्चतम स्तर 10,548.70 अंक पर रहा। मौसम विभाग के सोमवार को जारी पहले पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस साल लगातार चौथे वर्ष मानसून सामान्य रहेगा।

इससे पहले महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी सकारात्मक रहे थे। बैंकिंग के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से बाजार को सबसे ज्यादा समर्थन मिला जबकि एक्सिस बैंक, इंफोसिस और एलएंडटी ने बाजार पर दबाव बनाया।

सेंसेक्स 76.37 अंक चढ़कर 34,381.80 अंक पर खुला। हालांकि, एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों ने बाजार पर दबाव बनाया जिससे दोपहर बाद कुछ देर के लिए लाल निशान में जाते हुए यह 34,229.83 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। यूरोप में शेयर बाजारों के तेजी में खुलने से भारतीय बाजार को समर्थन मिला और कारोबार की समाप्ति से पहले 89.63 अंक की मजबूती के साथ 34,434.14 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: यह 34,395.06 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी 28.95 अंक की बढ़त के साथ 10,557.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,495.65 अंक के दिवस के निचले और 10,560.45 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह 20.35 अंक की तेजी के साथ 10,548.70 अंक पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों में भी तेजी रही।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत की बढ़त में क्रमश: 16,780.41 अंक और 18,131.99 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,803 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,392 कंपनियों के शेयर हरे और 1,252 के लाल निशान में बंद हुए जबकि 159 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राकांपा का नारा- तेरे भैया, मेरे भैया सिद्धारामैया