गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. LIC gets GST demand notice for 806 crore rupee
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 1 जनवरी 2024 (21:43 IST)

LIC GST Notice : एलआईसी को बड़ा झटका, मिला 806 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस

LIC
LIC gets GST demand notice : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को कहा कि कर अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कथित तौर पर जीएसटी (GST) का कम भुगतान करने के लिए उसे लगभग 806 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस भेजा है।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे महाराष्ट्र राज्य के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी संग्रह के लिए सोमवार को एक आदेश मिला है।
 
कंपनी ने कहा कि वह निर्धारित समय-सीमा के भीतर इस आदेश के खिलाफ आयुक्त (अपील), मुंबई के समक्ष अपील दायर करेगी।
 
नियामकीय सूचना के मुताबिक, इस नोटिस का एलआईसी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है। भाषा
ये भी पढ़ें
Indore: जेल में चल रहा था सर्चिंग अभियान, शौचालय में कैदियों की करतूत देख चौंकी पुलिस