गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Jail Indore toilet searching operation
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 जनवरी 2024 (21:48 IST)

Indore: जेल में चल रहा था सर्चिंग अभियान, शौचालय में कैदियों की करतूत देख चौंकी पुलिस

Indore: जेल में चल रहा था सर्चिंग अभियान, शौचालय में कैदियों की करतूत देख चौंकी पुलिस - Jail Indore toilet searching operation
इंदौर की केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी द्वारा शौचालय में छिपाया गया मोबाइल फोन और बिस्किट के रैपर में छिपाया गया सिम कार्ड बरामद किया गया है।  केंद्रीय जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि जेल में चलाए गए नियमित तलाशी अभियान के दौरान पता चला कि हत्या के प्रयास के आरोप का सामना कर रहे जुबैर (40) ने बिस्किट के रैपर में सिम कार्ड छिपा रखा था।
 
उन्होंने बताया कि सिम कार्ड की बरामदगी के बाद हमने जेल परिसर में मोबाइल फोन की तलाश शुरू की। जुबैर ने जेल के शौचालय में प्लास्टिक की थैली में लपेट कर मोबाइल फोन छिपा रखा था जिसे सफाई कर्मियों की मदद से बरामद कर लिया गया। 
 
सोनकर ने बताया कि जेल में मोबाइल फोन और सिम कार्ड की बरामदगी के बाद विचाराधीन कैदी के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Ram Mandir : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'अक्षत निमंत्रण महाअभियान' हुआ शुरू