गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs afghanistan t20 series indore tickets, ind vs afg
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (14:19 IST)

IND vs AFG T20 : जानें इंदौर में कब, कहां और कैसे मिलेगा टिकट

IND vs AFG T20 : जानें इंदौर में कब, कहां और कैसे मिलेगा टिकट - india vs afghanistan t20 series indore tickets, ind vs afg
IND vs AFG T-20 Indore Tickets :  इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच आगामी 14 जनवरी को खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के निचले ईस्ट स्टैंड के सबसे सस्ते टिकट के लिए दर्शकों को 743 रूपए खर्च करने होंगे, जबकि पहली मंजिल स्थित साउथ पवेलियन के सबसे महंगे टिकट के लिए 5,947 रूपए देने होंगे । 
 
M.P. Cricket Association (MPCA) के एक अधिकारी ने टिकट दरों की घोषणा के बाद गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 28,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्थानीय होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium, Indore) में अफगानिस्तान पहली बार कोई मैच खेलेगा।
अधिकारी ने बताया कि India - Afghanistan T-20 Match के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 30 दिसंबर को सुबह छह बजे से शुरू होगी। 
 
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी को खत्म होगी। ये मैच क्रमश: मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाने हैं।


MPCA को इस आगामी मैच के लिए दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया की उम्मीद है। एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने कहा, "अफगानिस्तान टीम ने विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन किया है और मुझे यकीन है कि इंदौर में प्रशंसक उन्हें भारत के खिलाफ खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक होंगे।"
 
 
कहाँ मिलेंगे टिकट?
मैच के लिए ऑनलाइन टिकटिंग (Indore Match Online Ticket) का प्रबंधन करने के लिए MPCA ने एजेंसी के साथ पार्टनरशिप की है। टिकट केवल एमपीसीए नामित वेबसाइट और पोर्टल पर समर्पित लिंक के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।
 
कब से कब तक?
30 दिसंबर को सुबह 6 बजे से सारे टिकट बिकने तक 

 
इंदौर में मैच कब खेला जाएगा?
14 जनवरी 
 
ये भी पढ़ें
मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाया