शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. sankat mochan KL RAHUL scores a century in centurion, india vs south africa live updates test series
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (15:39 IST)

'संकट मोचन' KL Rahul ने लगाई टीम इंडिया की नैया पार

'संकट मोचन' KL Rahul ने लगाई टीम इंडिया की नैया पार - sankat mochan KL RAHUL scores a century in centurion, india vs south africa live updates test series
KL Rahul Century in Centurion IND vs SA Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जो WTC 2025 Cycle का हिस्सा है, सेंचुरियन में खेली जा रही है, जिसमें भारत की शुरुआत वाकई बहुत खराब रही, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5 रन बनाकर चौथे ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे थे, फिर Yashasvi Jaiswal और Shubman Gill के 17 और 2 रन पर आउट होने के बाद जब Virat Kohli और Shreyas Iyer मजबूत साझेदारी बनाने के इरादे से टिके रहे तब ऐसा लग रहा था कि ये दोनों भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद करेंगे लेकिन ऐसा भी नहीं हो सका, Kagiso Rabada ने इन दोनों को 38 और 31 के स्कोर पर चलता कर दिया लेकिन श्रेयस अय्यर के बाद आए केएल राहुल (KL Rahul) काफी देर तक वहां टिके रहे, उन्होंने समझदारी और धैर्य से खेलते हुए संकट के समय में शतक जड़ दिया, एक समय फैन्स को लगा कि भारत 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगा लेकिन KL Rahul का मन धैर्य रखने और टीम को अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का था. Tailenders का काम बस उनके साथ खड़ा रहना था और इतना कि वे सामने वाली टीम को गलती कर अपना विकेट न देदे जिस से राहुल भी मदद न कर पाए। 
KL Rahul ने Gerald Coetzee की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 137 गेंदों में 14 चौकों और चार छक्को की मदद से 101 रन बनाए। उन्होंने धैर्यपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। Team India ने पहली पारी में 245 रन स्कोर किए। 
 
Centurion में राहुल का यह दूसरा शतक है। 2021 में राहुल ने इसी मैदान पर टेस्ट मैच में शतक लगाया था। यह केएल राहुल के टेस्ट करियर का आठवां शतक है। इसके अलावा उन्होंने 14 अर्धशतक भी बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। 
 
उन्होंने अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 82 पारियों में 34 से अधिक की औसत से दो हजार 717 रन बनाए हैं। 
 
भारत के व‍िकेट 
पहला विकेट: रोहित शर्मा (5), आउट- कग‍िसो रबाडा, 13-1 
दूसरा व‍िकेट: यशस्वी जायसवाल (17), आउट- नांद्रे बर्गर, 23-2
तीसरा विकेट: शुभमन गिल (2), आउट- नांद्रे बर्गर, 3-24
चौथा विकेट: श्रेयस अय्यर (31), आउट- कगिसो रबाडा, 92/4
पांचवां विकेट: विराट कोहली (38), आउट- कगिसो रबाडा, 107/5
छठवां विकेट: रविचंद्रन अश्विन (8), आउट- कगिसो रबाडा, 121/6
सातवां विकेट: शार्दुल ठाकुर (24), आउट- कगिसो रबाडा, 164/7
आठवां विकेट: जसप्रीत बुमराह (1), आउट- मार्को जानसेन, 191/8
नौवां विकेट: मोहम्मद स‍िराज (5), आउट- गेराल्ड कोएत्जे, 9-238
दसवां विकेट: केएल राहुल (101), आउट- आउट- नांद्रे बर्गर, 10-245 

सभी ने जम कर की तारीफ
 


ये भी पढ़ें
पैट कम्मिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रखा भारी