• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aus vs pak match delayed because third umpire got stuck in the lift, MCG says sorry
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (12:43 IST)

AUS vs PAK : थर्ड अंपायर के लिफ्ट में फंसने से रुका मैच

AUS vs PAK : थर्ड अंपायर के लिफ्ट में फंसने से रुका मैच - Aus vs pak match delayed because third umpire got stuck in the lift, MCG says sorry
Third Umpire got stuck in life AUS vs PAK  : हमने क्रिकेट मैच बीच में रुकने के कई कारण देखें हैं,  कभी बारिश तो कभी धुंध यहाँ तक सांप का मैदान में घुसना भी मैच रुकने का कारण रह चूका है लेकिन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसा देखने मिला जिसका फेन्स सोच भी नहीं सकते।

Melbourne Cricket Ground (MCG) में मैच बीच में इसलिए रोका गया क्योंकि थर्ड अंपायर लिफ्ट में फंस गए थे। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एमसीजी टेस्ट के दौरान तीसरे दिन लंच के ठीक बाद, खेल लगभग छह मिनट के लिए रुका हुआ था क्योंकि तीसरे अंपायर - रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) लिफ्ट में फंस गए थे और खेल के लिए समय पर लौटने में देर हो गए।

उस समय, दोनों बल्लेबाजों डेविड वार्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बल्लेबाजी फिर से शुरू करने के लिए इंतजार करना पड़ा, ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड दो विकेट पर 6 रन था। जब यह फेन्स ने देखा तो उनकी हंसी रुक नहीं पाई और मैदान में यह देख बल्लेबाजी कर रहे और अपने करियर की आखरी Test Series खेलने वाले David Warner की भी हंसी नहीं रुक पाई।  
 
Melbourne Cricket Ground (MCG) ने कहा 'Sorry'
जब Cricket Australia ने अपने X (Twitter) पर इस बारे में ट्वीट कर खबर दी, यह बताया  कि  "खेल में देरी हो रही है क्योंकि तीसरा अंपायर...लिफ्ट में फंस गया है।"
MCG ने तुरंत उत्तर दिया: "क्षमा करें।

 
ये भी पढ़ें
IND vs AFG T20 : जानें इंदौर में कब, कहां और कैसे मिलेगा टिकट