गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ram mandir pran pratishtha know what that is akshat nivandan maha abhiyan started
Written By
Last Modified: अयोध्या , सोमवार, 1 जनवरी 2024 (22:03 IST)

Ram Mandir : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'अक्षत निमंत्रण महाअभियान' हुआ शुरू

Ram Mandir :  राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले  'अक्षत निमंत्रण महाअभियान' हुआ शुरू - ram mandir pran pratishtha know what that is akshat nivandan maha abhiyan started
ram mandir pran pratishtha :  अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक हफ्ता पहले ही आयोजकों ने 1 जनवरी से पूजित ‘अक्षत’ (चावल, हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण शुरू कर दिया जो 15 जनवरी तक जारी रहेगा।

मंदिर न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जाएगी। उन्होंने देशभर के लोगों से इस अवसर को उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया। अक्षत युक्त कागज की पुड़िया, राम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का ब्योरा देने वाले पर्चे लोगों में बांटे गए।
 
मंदिर न्यास के शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा इसके माध्यम से लगभग पांच लाख मंदिरों के करीब रहने वाले समुदायों को राम मंदिर की तस्वीरें और अन्य विवरण मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जब पूरा अनुमान सामने आएगा, तो हम देश के लगभग पांच करोड़ लोगों तक पहुंच चुके होंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले लोगों से अपील की थी कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीये जलाएं।
 
राय ने कहा कि अक्षत देते समय लोगों से अनुरोध किया जाएगा कि वे अपने पड़ोस के मंदिरों में एकत्र होकर इसे एक उत्सव की तरह मनाएं जैसा कि अयोध्या में हो रहा है।
 
अक्षत वितरण समारोह विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लोगों और उनके सहयोगियों द्वारा किया जाएगा। 
 
सूत्रों ने कहा कि न्यास की भूमिका अनिवार्य रूप से मंदिर का निर्माण करना और एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में काम करना है।
 
राय ने यहां एक प्राचीन मंदिर में ‘सिया राम’ ‘जय श्रीराम’ के नारे के बीच शुरू हुए समारोह के दौरान प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि ‘यह 15 जनवरी तक जारी रहेगा जब मकर संक्रांति मनाई जाएगी। कार्यकर्ता गांवों और कस्बों के घरों में जाकर ‘अक्षत’ बांट रहे हैं।
 
अयोध्या में अक्षत वितरण की शुरुआत वाल्मीकि कॉलोनी से हुई। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने कहा, अब इसे मंदिर शहर के विभिन्न इलाकों में ले जाया जाएगा।
 
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक लाख से अधिक भक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद है, जिसमें भारत और विदेश से 7,000 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह में शामिल होंगे।
 
दोपहर 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समारोह के बाद लोगों को पड़ोस की कॉलोनियों में ‘आरती’ करनी चाहिए और प्रसाद वितरित करना चाहिए। राय ने कहा लोगों को पर्दा लगाना चाहिए ताकि वे समूहों में एकत्र हो सकें और टीवी पर प्रसारित होने वाले समारोह को देख सकें।
 
उन्होंने कहा, ‘‘सूर्यास्त के बाद लोगों को अपने घरों में ‘दीया’ जलाना चाहिए, जिसका आह्वान प्रधानमंत्री ने भी किया है।’’
 
राय ने इसके पहले कहा था कि परंपरागत नागर शैली में बने राम मंदिर परिसर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फुट होगी और इसकी चौड़ाई 250 फुट और इसकी ऊंचाई 161 फुट होगी। मंदिर का हर मंजिल 20 फुट ऊंचा होगा और इसमें कुल 392 खंभे और 44 फाटक होंगे। भाषा
ये भी पढ़ें
UP में योगी काल में 194 अपराधी हुए ढेर, 124 अरब से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त