गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Latest Gold Silver Prices 9 July 2024
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (21:23 IST)

Gold Silver Price: सोना 100 रुपए टूटकर 73310 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी में 180 रुपए की तेजी

Gold Silver Price: सोना 100 रुपए टूटकर 73310 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी में 180 रुपए की तेजी - Latest Gold Silver Prices 9 July 2024
Gold Silver Price:  कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना (Gold) 100 रुपए की गिरावट के साथ 73,310 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी (Silver) की कीमत 180 रुपए बढ़कर 94,450 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 93,270 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने नई दिल्ली में कहा कि फेडरल रिजर्व सदस्य के संबोधन और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सोने की कीमतों में गिरावट आई। बेस धातुओं में मजबूती और कारोबार में जोखिम लेने की धारणा में सुधार के कारण घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर चांदी की कीमतों में मजबूती आई।

 
परमार ने कहा कि निकट भविष्य में चांदी की कीमतों का प्रदर्शन सोने से बेहतर रहने की उम्मीद है। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,362 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 11 डॉलर कमजोर है।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस शोध मानव मोदी ने कहा कि ईरान में नई सरकार और राजनीतिक विकास क्रम के साथ अमेरिका ने सोमवार को संघर्ष विराम वार्ता के संबंध में कुछ प्रगति का उल्लेख किया जिसका असर धातु पर पड़ा।
 
उन्होंने कहा कि इजराइल या अन्य जगहों से कोई भी नई सूचना कीमतों में आगे की अस्थिरता के लिए महत्वपूर्ण होगा। मोदी ने कहा कि कारोबारी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के संसद में बयान और सप्ताह के दौरान आने वाले प्रमुख मुद्रास्फीति के आंकड़ों से अमेरिकी ब्याज दरों पर और अधिक संकेतों के लिए नजर रखेंगे। हालांकि चांदी 31.03 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। पिछले सत्र में यह 30.93 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नड्डा ने की कांग्रेस और वामपंथी दलों की आलोचना, बताया वैचारिक रूप से दिवालिया