गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI raises Rs 10,000 crore through bonds
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2024 (15:09 IST)

SBI ने बॉन्ड के जरिए जुटाए 10 हजार करोड़, निवेशकों से मिला जबर्दस्त प्रतिसाद

SBI ने बॉन्ड के जरिए जुटाए 10 हजार करोड़, निवेशकों से मिला जबर्दस्त प्रतिसाद - SBI raises Rs 10,000 crore through bonds
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को अपने 5वें बुनियादी ढांचा बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता ने यह राशि 7.36 प्रतिशत की कूपन दर पर जुटाई है। एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस निर्गम को निवेशकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और 19,884 करोड़ रुपए से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं। इसे 5,000 करोड़ रुपए के आधार निर्गम आकार के मुकाबले लगभग 4 गुना अधिक अभिदान मिला।

 
कुल 143 बोलियां मिलीं : बैंक ने कहा कि उसे कुल 143 बोलियां मिलीं, जो बोलियों की विविधता के साथ व्यापक भागीदारी का संकेत देता है। निवेशक भविष्य निधि, पेंशन कोष, बीमा कंपनियों, म्युचुअल फंड, कॉर्पोरेट्स आदि से थे। बैंक ने कहा कि बॉन्ड के माध्यम से मिलने वाली राशि का उपयोग बुनियादी ढांचे और किफायती आवास क्षेत्रों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। एसबीआई ने कहा कि प्रतिक्रिया के आधार पर बैंक ने सालाना देय 7.36 प्रतिशत की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपए स्वीकार करने का फैसला किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मणिपुर को न्याय दिलाइए, Manipur हिंसा की लोकसभा में गूंज