• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver became expensive again
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 15 मई 2024 (19:11 IST)

Gold-Silver Price : सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम...

Gold-Silver Price : सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम... - Gold and silver became expensive again
Gold and silver became expensive again : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 450 रुपए की बढ़त के साथ 73400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 900 रुपए उछलकर 86,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 73,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 450 रुपए की बढ़त है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,365 डॉलर प्रति औंस पर पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 26 डॉलर तेज है। गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट से बुधवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोने में तेजी आई। चांदी भी बढ़कर 28.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 28.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
weather update : राजस्थान में तापमान 44.2 डिग्री पार, हीटवेव का अलर्ट, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां